चुनाव नतीजों के बाद नगर निकायों के लिए जोड़-तोड़ शुरू
अमर उजाला नेटवर्क, चंबा/बद्दी/हमीरपुर
Updated Tue, 12 Jan 2021 05:00 AM IST
जीत के बाद पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल व अन्य।
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
नगर परिषद बद्दी में भाजपा और कांग्रेस दोनों को मिली 4-4 सीटें मिलीं। सत्ता की दहलीज तक पहुंचने की चाबी निर्दलीय जस्सी चौधरी के हाथ मानी जा रही थी। लेकिन दून में सबसे बड़े गुज्जर वोट बैंक को पाले में करने के लिए भाजपा ने इंटक नेता गुरमेल चौधरी के परिवार पर दांव खेलना मुनासिब समझा। सर्वप्रथम उनको भाजपा की सदस्यता दिलवाई गई और उसके बाद वार्ड -7 (वर्धमान-बिरला) से पार्षद उनकी पत्नी उर्मिला चौधरी को विधायक परमजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में अध्यक्ष घोषित कर निकाय कब्जा लिया। वहीं, नगर परिषद सुजानपुर में अल्पमत में होने के बावजूद भाजपा ने एक निर्दलीय पार्षद पवन कुमार को पार्टी में शामिल करके बहुमत हासिल कर लिया है। कुल 9 में से भाजपा और कांग्रेस ने 4-4 वार्डों में जीत हासिल की थी। ब्लॉक अध्यक्ष अभी विधायक राजेंद्र राणा से विचार-विमर्श कर जोड़ तोड़ का प्रयास कर ही रही थी कि भाजपा ने इससे पहले ही बाजी मार ली।
आनंदपुर साहिब में खाई साथ न छोड़ने की कसम
बद्दी में इस घटनाक्रम के बाद दून भाजपा की समस्त टीम विधायक परमजीत सिंह पम्मी समेत अन्य नेता और उर्मिला चौधरी पंजाब के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नूरपुर बेदी (आनंदपुर साहिब) में कसमें खाने पहुंचे। ऐसा माना जाता है कि सब कसमें तोड़ी जा सकती हैं लेकिन वहां ली गई कसम नहीं टूटती। अब समस्त पार्षद सीएम जयराम का आशीर्वाद लेने शिमला जाएंगे। हालांकि कांग्रेस का कहना है कि उर्मिला ने अभी पार्टी सदस्यता ग्रहण नहीं की है।
0 Comments