केजरीवाल ने ब्रिटेन से दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए जारी किया दिशा-निर्देश, रहना होगा इतने दिनों तक क्वारंटीन
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Updated Fri, 08 Jan 2021 05:53 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
कोरोना के नए स्ट्रेन के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन से दिल्ली-एनसीआर पहुंचने वाले सभी यात्रियों के लिए सात दिनों का इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन अनिवार्य होगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कोविड-19 जांच में निगेटिव पाये जाने वाले यात्रियों को भी सात दिन आइसोलेशन में रहना होगा। इसके बाद घर पर सात दिनों तक क्वारंटीन रहना होगा।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्लीवासियों को ब्रिटेन के कोरोना वायरस के नए स्वरूप के संपर्क में आने से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने अहम निर्णय लिये हैं। ब्रिटेन से आ रहे यात्रियों को हवाई अड्डे पर पहुंचने पर अपने खर्च पर आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन से आ रहे लोगों में जो संक्रमित पाये जाएंगे उन्हें पृथक केंद्र (आइसोलेशन फैसलिटी) में रखा जाएगा। जो निगेटिव पाये जायेंगे, उन्हें सात दिनों के लिए पृथक वास के लिए ले जाया जाएगा और उसके बाद उन्हें सात दिनों तक घर में पृथक रहना होगा।
केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को ब्रिटेन में बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर वहां से उड़ानों के निलंबन की अवधि बढ़ाने की केंद्र से अपील की थी। केंद्र सरकार ने 23 दिसंबर को ब्रिटेन से उड़ानों का निलंबित कर दिया था और बाद में इस निलंबन को आठ जनवरी तक के बढ़ाया था। साथ ही सरकार ने वहां से आने वाले यात्रियों के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचने पर जांच कराना जरूरी कर दिया था।
0 Comments