कर्फ्यू खत्म होते ही शिमला सैलानियों से हुआ गुलजार
शिमला के रिज मैदान पर शनिवार को घूमते सैलानी। वीकेंड पर यहां भारी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं।
– फोटो : SHIMLA CITY
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
होटलों में वीकेंड पर 70 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी, वोल्वो चलने से भी बढ़ने लगे हैं सैलानी
रिज मैदान पर सैलानियों ने जमकर की घुड़सवारी
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। नाइट कर्फ्यू खत्म होने और वोल्वो चलने से हिल्स क्वीन शिमला में पर्यटन कारोबार ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। सरकार की ओर से लिए इन फैसलों के बाद वीकेंड पर शिमला एक बार फिर सैलानियों से गुलजार हो गया। शनिवार को भारी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचे जिससे शहर के होटलों में ऑक्यूपेंसी 70 फीसदी तक पहुंच गई।
शनिवार को शिमला पहुंचे सैलानियों ने रिज मैदान और माल रोड पर खूब मस्ती की। दिनभर यहां सैलानियों का जमावड़ा लगा रहा। सैलानियों ने घुड़सवारी और फोटोग्राफी का आनंद लिया, बड़ी संख्या में सैलानी बर्फबारी बर्फ का आनंद लेने के लिए कुफरी और नारकंडा की ओर भी रवाना हुए। राजधानी शिमला में लिफ्ट के पास स्थित सर्कुलर रोड की सबसे बड़ी कार पार्किंग दोपहर 12 बजे ही फुल हो गई। इसके बाद पर्यटक वाहनों की रफ्तार थमने से सर्कुलर रोड पर जाम की स्थिति बनती रही। सर्कुलर रोड को माल रोड से जोड़ने वाली पर्यटन विकास निगम की लिफ्ट के बाहर शनिवार को सैलानियों की कतारें लगी रहीं। शनिवार को रोपवे के जरिये बड़ी संख्या में सैलानी जाखू मंदिर भी पहुंचे।
दोनों ट्रेनें भी पैक होकर पहुंची शिमला
कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक से होते हुए शनिवार को दोनों ट्रेनें पैक होकर शिमला पहुंची। शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने बताया कि नाइट कर्फ्यू खत्म होने और वोल्वो बसों का संचालन शुरू होने से शिमला में सैलानियों की आमद बढ़ी है। आने वाले दिनों में यदि बर्फबारी होती है तो सैलानियों की आमद में और अधिक इजाफे की उम्मीद है। ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद ने बताया कि वीकेंड पर शहर के होटलों में करीब 70 फीसदी ऑक्यूपेंसी पहुंच गई है। स्कूल बंद होने से बड़ी संख्या में सैलानी परिवारों के साथ शिमला पहुंच रहे हैं। नाइट कर्फ्यू खत्म होने और वोल्वो बसें शुरू होने से भी सैलानियों के शिमला पहुंचने में इजाफा हुआ है।
होटलों में वीकेंड पर 70 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी, वोल्वो चलने से भी बढ़ने लगे हैं सैलानी
रिज मैदान पर सैलानियों ने जमकर की घुड़सवारी
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। नाइट कर्फ्यू खत्म होने और वोल्वो चलने से हिल्स क्वीन शिमला में पर्यटन कारोबार ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। सरकार की ओर से लिए इन फैसलों के बाद वीकेंड पर शिमला एक बार फिर सैलानियों से गुलजार हो गया। शनिवार को भारी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचे जिससे शहर के होटलों में ऑक्यूपेंसी 70 फीसदी तक पहुंच गई।
शनिवार को शिमला पहुंचे सैलानियों ने रिज मैदान और माल रोड पर खूब मस्ती की। दिनभर यहां सैलानियों का जमावड़ा लगा रहा। सैलानियों ने घुड़सवारी और फोटोग्राफी का आनंद लिया, बड़ी संख्या में सैलानी बर्फबारी बर्फ का आनंद लेने के लिए कुफरी और नारकंडा की ओर भी रवाना हुए। राजधानी शिमला में लिफ्ट के पास स्थित सर्कुलर रोड की सबसे बड़ी कार पार्किंग दोपहर 12 बजे ही फुल हो गई। इसके बाद पर्यटक वाहनों की रफ्तार थमने से सर्कुलर रोड पर जाम की स्थिति बनती रही। सर्कुलर रोड को माल रोड से जोड़ने वाली पर्यटन विकास निगम की लिफ्ट के बाहर शनिवार को सैलानियों की कतारें लगी रहीं। शनिवार को रोपवे के जरिये बड़ी संख्या में सैलानी जाखू मंदिर भी पहुंचे।
दोनों ट्रेनें भी पैक होकर पहुंची शिमला
कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक से होते हुए शनिवार को दोनों ट्रेनें पैक होकर शिमला पहुंची। शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने बताया कि नाइट कर्फ्यू खत्म होने और वोल्वो बसों का संचालन शुरू होने से शिमला में सैलानियों की आमद बढ़ी है। आने वाले दिनों में यदि बर्फबारी होती है तो सैलानियों की आमद में और अधिक इजाफे की उम्मीद है। ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद ने बताया कि वीकेंड पर शहर के होटलों में करीब 70 फीसदी ऑक्यूपेंसी पहुंच गई है। स्कूल बंद होने से बड़ी संख्या में सैलानी परिवारों के साथ शिमला पहुंच रहे हैं। नाइट कर्फ्यू खत्म होने और वोल्वो बसें शुरू होने से भी सैलानियों के शिमला पहुंचने में इजाफा हुआ है।
0 Comments