कपूरथला : कैदियों को तीन हजार रुपये में सिम बेचता था जेल वार्डन, दो साथियों संग गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, कपूरथला (पंजाब)
Updated Fri, 08 Jan 2021 12:15 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
इसकी जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने छह जनवरी की रात करीब 11 बजे गुप्त सूचना के आधार पर आईटीसी फैक्टरी के बाहर नाकाबंदी कर दी। इस दौरान कार सवार जालंधर निवासी विजय, कपूरथला निवासी शिवम और गुरदासपुर निवासी कपूथला जेल के वार्डन लवप्रीत सिंह को काबू कर उनसे 16 एक्टिव सिम समेत एक मोबाइल बैटरी बरामद की।
ये सिम कैदी-हवालाती विकास जौली, संजीव कुमार और पंजाब सिंह को पहुंचाए जाने थे। ये तीनों जेल में कैदियों को तीन हजार रुपये में सिम बेचते थे। पुलिस ने जेल वार्डन लवप्रीत द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कार भी बरामद कर ली है। पूछताछ में सामने आया है कि शिवम और विजय पेशेवर अपराधी हैं। विजय पर पहले भी लूट, चोरी, हत्या के अलग-अलग थानों में पांच केस दर्ज हैं। वह 25 महीने कपूरथला जेल में सजा भी काट चुका है। वहीं, शिवम पर थाना सिटी कपूरथला में एक केस दर्ज है।
0 Comments