ओमान को मिलेगा पहला क्राउन प्रिंस, सुल्तान ने किए कई बदलाव
[ad_1]
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
एक साल पहले पूर्ववर्ती सुल्तान कबूस बिन सैद की मृत्यु के बाद सुल्तान हैथम ने ओमान की सत्ता संभाली थी। कबूस ने 49 साल तक ओमान पर शासन किया, जिनकी कोई संतान नहीं थी। जीवित रहते उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के नाम का एलान भी नहीं किया था, बल्कि एक सीलबंद लिफाफे में उसका नाम लिखकर रख दिया था जिसे उनकी मृत्यु के बाद ही खोला जाना था।
सुल्तान हैथम देश के पूर्व संस्कृति मंत्री और पूर्ववर्ती सुल्तान के चचेरे भाई हैं। इस बीच क्राउन प्रिंस की नियुक्ति करने की सुल्तान हैथम की योजना से ओमान की राजनीति में अनिश्चितता का दौर खत्म होगा। नए बुनियादी कानून में क्राउन प्रिंस की नियुक्ति का तंत्र और उनके दायित्व भी निर्धारित किए गए हैं।
कानून के शासन को आधार बनाया
सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सैद ने संविधान में जिन संशोधनों को जगह दी है उनमें कानून के शासन और न्यायपालिका की आजादी को सत्ता का आधार बनाया गया है। सुल्तान ने सरकार और राज्यों में भी बदलाव किए हैं। इसके तहत वित्त और विदेश मंत्रियों के साथ साथ केंद्रीय बैंक के चेयरमैन की नियुक्ति भी की गई है। ये विभाग पहले दिवंगत सुल्तान के पास होते थे।
[ad_2]
Source link
0 Comments