एनसीबी के सामने पेश होंगी सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी और जया शाह, कई मामलों पर होगी पूछताछ
[ad_1]
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Wed, 16 Sep 2020 06:37 AM IST
श्रुति मोदी, सुशांत सिंह राजपूत
– फोटो : पीटीआई, facebook/sushantsinghrajput
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF
ख़बर सुनें
ED की जांच में भी श्रुति मोदी और जया शाह का नाम सामने आया था। रिया चक्रवर्ती की जया शाह के साथ ड्रग्स चैट्स भी ED को मिली थी। बीते दिनों श्रुति मोदी के वकील ने सुशांत के परिवार और रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत के पूर्व अकाउंटेंट रजत मेवाती ने खुलासा किया था कि जब भी सुशांत, श्रुति मोदी से बैंक स्टेटमेंट दिखाने को कहते थे तो वो ऐसा नहीं करती थीं। वो मामला सुलझाने के लिए रिया चक्रवर्ती को बुला लेती थीं और इसके बाद स्टेटमेंट दिखाने वाली बात टल जाती थी।
मंगलवार को एनसीबी ने इस मामले की प्रमुख आरोपी रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती के दोस्त करमजीत सिंह की एक करोड़ की कार जब्त कर ली।
एम एफ हुसैन ने 67 बार देखी थी माधुरी दीक्षित की फिल्म, दीवानगी में बुक करा लिया था पूरा सिनेमा हॉल
[ad_2]
Source link
0 Comments