अमनेड़ में आग से दोमंजिला स्लेटपोश मकान, गोशाला जलकर राख

गांव अमनेड़ में आग लगने से जला रिहायशी मकान।
– फोटो : Hamirpur-HP
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ताल (हमीरपुर)। ग्राम पंचायत ताल के अंतर्गत आने वाले अमनेड़ गांव में बुधवार सुबह दो मंजिला स्लेटपोश मकान आग की भेंट चढ़ गया। आग की चपेट में मकान सहित साथ लगती गोशाला भी आ गई। इस घटना से पीड़ित परिवार को करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों और दमकल विभाग के सहयोग से आग पर काबू पाया गया लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी। मकान जलकर राख हो गया था। हालांकि, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
बुधवार सुबह पंकज कुमार पुत्र सुरजीत कुमार के दोमंजिला स्लेटपोश मकान में अचानक आग लग गई। पंकज की तीन माह पहले ही शादी हुई है और वह पत्नी सहित ससुराल गया था। बुधवार सुबह उसके घर से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने इसकी सूचना उसके पिता सुरजीत कुमार को दी। मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने में जुट गए। देखते ही देखते आग प्रचंड हो गई। सुरजीत कुमार ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। लेकिन, तब तक मकान जलकर राख हो गया था। इस अग्निकांड में पीड़ित परिवार के बेड, सोफा, एलईडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, सोने व चांदी के गहने और 20 हजार की नकदी जलकर राख हो गई। सुरजीत कुमार ने जिला प्रशासन से उसके बेटे की उचित सहायता करने की गुहार लगाई है। इस मौके पर निवर्तमान प्रधान निशा रानी 5 हजार रुपये, उपप्रधान जय सिंह ने 5100 रुपये और कांग्रेस महासचिव जगजीत ठाकुर ने जिला कांग्रेस कमेटी की ओर दस हजार रुपये की सहायता राशि पीड़ित परिवार को दी। जिला अग्निशमन अधिकारी कुब्ज सिंह ने कहा कि करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दमकल टीम ने मौके पर जाकर आग पर काबू पा लिया है।
ताल (हमीरपुर)। ग्राम पंचायत ताल के अंतर्गत आने वाले अमनेड़ गांव में बुधवार सुबह दो मंजिला स्लेटपोश मकान आग की भेंट चढ़ गया। आग की चपेट में मकान सहित साथ लगती गोशाला भी आ गई। इस घटना से पीड़ित परिवार को करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों और दमकल विभाग के सहयोग से आग पर काबू पाया गया लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी। मकान जलकर राख हो गया था। हालांकि, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
बुधवार सुबह पंकज कुमार पुत्र सुरजीत कुमार के दोमंजिला स्लेटपोश मकान में अचानक आग लग गई। पंकज की तीन माह पहले ही शादी हुई है और वह पत्नी सहित ससुराल गया था। बुधवार सुबह उसके घर से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने इसकी सूचना उसके पिता सुरजीत कुमार को दी। मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने में जुट गए। देखते ही देखते आग प्रचंड हो गई। सुरजीत कुमार ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। लेकिन, तब तक मकान जलकर राख हो गया था। इस अग्निकांड में पीड़ित परिवार के बेड, सोफा, एलईडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, सोने व चांदी के गहने और 20 हजार की नकदी जलकर राख हो गई। सुरजीत कुमार ने जिला प्रशासन से उसके बेटे की उचित सहायता करने की गुहार लगाई है। इस मौके पर निवर्तमान प्रधान निशा रानी 5 हजार रुपये, उपप्रधान जय सिंह ने 5100 रुपये और कांग्रेस महासचिव जगजीत ठाकुर ने जिला कांग्रेस कमेटी की ओर दस हजार रुपये की सहायता राशि पीड़ित परिवार को दी। जिला अग्निशमन अधिकारी कुब्ज सिंह ने कहा कि करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दमकल टीम ने मौके पर जाकर आग पर काबू पा लिया है।
0 Comments