अटल टनल बहाल, अभी सिस्सू-केलांग नहीं जा पाएंगे सैलानी
अमर उजाला नेटवर्क, बंजार/रोहतांग
Updated Fri, 08 Jan 2021 09:28 PM IST
लाहौल में बर्फ के बीच गुजरता वाहन।
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
उधर, हिम तथा अवधाव अध्ययन संस्थान बाहंग (सासे) ने मनाली और लाहौल के दर्जनों क्षेत्रों में शनिवार को हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। जिला प्रशासन ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। शुक्रवार सुबह रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे। चार दिन बाद धूप खिलने से लोगों को कड़कती ठंड से निजात मिली। मनाली-केलांग हाइवे अटल टनल रोहतांग होकर फोर वाई फोर वाहनों के लिए बहाल हो गया है। सड़क में पानी जमने और ग्लेशियर गिरने के खतरे को देखते हुए फिलहाल टनल में अन्य वाहन नहीं भेजे जाएंगे। पर्यटक भी अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल नहीं आ पाएंगे।
0 Comments